लोकतंत्र सेनानी मोहन श्याम को राजकीय सम्मान से दी गई अंतिम विदाई

गार्ड ऑफ ऑनर देकर डीएम-एसपी ने दी श्रद्धांजलि

कौशांबी,10 जनवरी (हि.स.)। भरवारी नगर पालिका में बुधवार को लोकतंत्र सेनानी मोहन श्याम केसरवानी को अंतिम विदाई देने जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत मोहन श्याम को राजकीय सम्मान व गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा के नेता व पूर्व विधायक भी मौजूद रहे।

भरवारी नगर के निवासी मोहन श्याम केसरवानी का निधन मंगलवार को हार्ट अटैक से हो गया था। वह 85 वर्ष के थे। दिवंगत मोहन श्याम केसरवानी अपने जीवन काल में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे। वह आपातकाल के दौरान मीसा क़ानून के विरोध में जेल गए। जहां उनकी मुलाकात भरवारी के निवासी रहे यशपाल केसरी से हुई। यशपाल केसरी व मोहन श्याम की जेल में हुई मित्रता उनके जीवन काल तक रही। मोहन श्याम का निधन का समाचार जैसे ही सोशल मीडिया के जरिये मुंबई में अपने रिश्तेदार के घर गए यशपाल केसरी को हुई। वह मित्र मोहन श्याम के निधन की व्यथा सहन नहीं कर सके। जिसके चलते उनका भी निधन हार्ट अटैक से हो गया। परिजन उनका पार्थिव शरीर मुंबई से लेकर रवाना हो चुके हैं।

लोकतंत्र सेनानी रहे मोहन श्याम केसरवानी के परिजनों ने बुधवार को उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ भरवारी में किया गया। इस दौरान उन्हें राजकीय सम्मान देने डीएम—एसपी पहुंचे। भरवारी में उमड़े जन सैलाब के बीच दिवंगत मोहन श्याम को पुलिस ने गार्ड ऑफ़ आनर दिया।

सरकारी सम्मान न मिलने से व्यथित दिवंगत मोहन श्याम केसरवानी के परिजनों ने डीएम—एसपी के सामने अपनी पीड़ा बताई। जिस पर अफसरों ने स्थानीय तहसील के अफसरों को जरुरी कार्यवाही पूरी कर पेंशन दिलाये जाने की बात कही। वहीं दूसरी ओर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व लोकतंत्र सेनानी यशपाल का पार्थिव शरीर गुरुवार को भरवारी क़स्बा स्थित उनके निज आवास पर पहुंचेग। जहाँ उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय कुमार/राजेश

   

सम्बंधित खबर