गोलाघाट में करीब तीन करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

गोलाघाट (असम), 10 जनवरी (हि.स.)। गोलाघाट के जामुगुड़ी में करीब तीन करोड़ रुपये की हेरोइन आज जब्त की गई। पुलिस ने आज यहां बताया कि डिमापुर से एक टाटा जेस्ट (एएस-05जे-4519) की गोलाघाट जाते समय तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 57 प्लास्टिक के साबुनदानी में 620 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। जप्त की गई हेरोइन का बाजार मूल्य तीन करोड़ रुपए बताया गया है।

हेरोइन को कार में खास तरीके से पीछे की लाइट के अंदर छिपाकर रखा गया था। उल्लेखनीय है कि गोलाघाट सदर के पुलिस उपाधीक्षक जन दास के नेतृत्व में जामुगुरी, बरपथार और सरूपथार पुलिस ने यह अभियान चलाया था। पुलिस ने सोनारी के नाजिम शेख नाम के युवक को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर