पश्चिम चंपारण में मनरेगा कार्य में भारी गड़बड़ी, मचा लूट।

बेतिया, 11 जनवरी (हि.स)। बेतिया में इन दिनों दियारा क्षेत्र में जेसीबी व ट्रैक्टर से मिट्टी काट कर पोखरें का रूप दिया जा रहा है। फिर पोखरे का स्वरूप फिर जीरो टैंग के बाद भुगतान कर दिया जा रहा है। ताज़ा मामला शिवराजपुर पंचायत के दियरा क्षेत्र में देखने को मिल जाएगा है।जहां भूस्वामी अपने जमीन की मिट्टी किसी से बेंच पोखरा का ढांचा तैयार करने में लगे।

ग्रामीण सूत्रों की मानें तो रोजगार सेवक की मिली भगत से एक अच्छी खासी कमाई का जरिया है।वहीं मनरेगा से सड़कों पर मिट्टी भराई मामले में भी कई जगहों पर बिना काम हुए ही राशि का उठाव हो चुका है।जहां बिना मजदूरों के काम किये ही मशीनों से काम कराकर अपने चहेते का जाॅब कार्ड लगाकर मजदूरी के नाम पर राशि का उठाव कर लिया जाता है, जिससे मनरेगा केवल मशीनरी योजना बनकर रह गई है। इस तरह सरकार की यह रोजगार गारंटी योजना धरातल से सरातल में जाने के कगार पर खड़ा है,जिसकी जांच की जाय तो हकीकत सब सामने आ जाएगी।

इस संबंध में पीओ रंजीत कुमार ने बताया कि रोजगार सेवक को बोल दिया गया है कि जांच करने के बाद ही मास्टर राॅल चलेगा तब तक कार्य को बंद करा दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़ /चंदा

   

सम्बंधित खबर