प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसित 'घोड़ा लाइब्रेरी' के बाद अब 'पंचायत लाइब्रेरी एंड लर्निंग सेंटर' की शुरुआत

नैनीताल, 11 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ के लिये प्रशंसित नैनीताल जनपद के संकल्प यूथ फाउंडेशन ने कोटाबाग विकासखंड के दुर्गम पर्वतीय गांव जलना में अब ‘पंचायत लाइब्रेरी एंड लर्निंग सेंटर’ की शुरुआत की है।

इसमें बताया गया है कि पंचायत लाइब्रेरी एंड लर्निंग सेंटर के माध्यम से संस्था का प्रयास बच्चों एवं समाज को पुस्तकों के साथ-साथ कई अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के साथ जोड़ने व सिखाने का है।

फाउंडेशन के अध्यक्ष शुभम बधानी ने बताया कि संस्था का प्रयास है, पहाड़ के अंतिम बच्चे तक किताबों को पहुंचाया जाए और पहाड़ के बच्चों को भी सीखने-समझने के पर्याप्त अवसर मिलें।

पंचायत लाइब्रेरी के उद्घाटन के अवसर पर संस्था के सचिव चंद्रप्रकाश सनवाल, उपाध्यक्ष हेमंत कपकोटी, ग्राम प्रधान कृपाल नेगी, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि त्रिलोक बंगारी, कविता रावत, रजत बधानी, दीपक बधानी, गौरव सनवाल सहित कई अन्य ग्रामीण एवं बच्चे मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर