आरएसपुरा-कुल्लिया मुख्य सड़क की हालत को सुधारने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग बंद कर किया प्रदर्शन

आरएसपुरा: आरएसपुरा-कुल्लिया मुख्य सड़क की हालत को सुधारने की मांग को लेकर वीरवार को स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग बंद कर जोरदार तरीके के साथ प्रदर्शन किया और संबंधित विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द सड़क की हालत में सुधार नहीं लाया गया तो आने वाले दिनों में फिर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा! प्रदर्शन की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी मोहन सिंह कर रहे थे जबकि इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे जिन्होंने कोटली शाहदुल्ला मुख्य मार्ग को लगभग 1 घंटे तक बंद रखा और जमकर नारेबाजी की!  मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार तथा सड़क एवं भवन विभाग के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सड़क की हालत को सुधारने के लिए जल्द प्रयास किया जाएगा इसके बाद लोगों ने आवाजाही के लिए मार्ग खोला! इससे पहले कांग्रेस नेता चौधरी मोहन सिंह ने कहा कि मुख्य सड़क की हालत पिछले काफी समय से काफी खस्ता बनी हुई है लेकिन संबंधित विभाग की तरफ से इसमें कोई सुधार नहीं लाया जा रहा! उन्होंने कहा कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं और पानी की निकासी के लिए सड़क के दोनों तरफ नाले का भी कोई प्रबंध नहीं है और बारिश होने पर सारा पानी लोगों के घरों तथा दुकानों में आ जाता है! उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था और प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि इस समस्या का जल्द समाधान कर दिया जाएगा लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते आज मजबूर होकर उन्हें फिर से विरोध प्रदर्शन करना पड़ा है! इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से दिए गए भरोसे के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि जल्द इस समस्या का समाधान होगा! प्रदर्शन के दौरान सरदार मूल सिंह, एडवोकेट निशा कुमारी, सुखविंदर कौर, वीर चौधरी, सतपाल तथा चमेल सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

   

सम्बंधित खबर