मुरैना: जागरूकता रथ को जिलाधीश ने दिखाई हरी झंडी

मुरैना, 11 जनवरी (हि.स.)। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता रथ को न्यू कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो सभी जगह लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता पैदा करेगा। जिलाधीश अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर यातायात सूबेदार गजेंद्र सिंह एवं सब इंस्पेक्टर रोहित यादव ने बताया कि पूरे शहर में जागरूकता रथ लोगों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह दुपहिया वाहन पर हेलमेट अवश्य लगाकर चलें और अपने जीवन की रक्षा करें। दोपहिया वाहन पर दो सवारी से अधिक नहीं बैठे तथा यातायात नियमों का पालन करें। इसके अलावा चार पहिया वाहन तथा दोपहिया वाहन चालक शराब पीकर वाहन ना चलाएं। कार चालक सीट बेल्ट बांधकर कार का संचालन करें।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर