बाक्सा में जंगली हाथियों का तांडव

बाक्सा (असम), 12 जनवरी (हि.स.)। बाक्सा जिले के उदालगुड़ी में जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है। स्थानीय लोगों ने आज बताया कि जंगली हाथियों के एक बड़े झुंड ने टमाटर, आलू, बैंगन, फूलगोभी, मिर्च आदि के 100 बीघा से अधिक कृषि भूमि को नष्ट कर दिया है। कई घरों को ध्वस्त कर दिया है।

मनाह नेशनल पार्क से जंगली हाथियों का एक बड़ा झुंड निकलकर पूरे इलाके में उत्पात मचा रहा है । इस दौरान जंगली हाथियों ने कई लोगों की जान ले ली। प्रभावित किसानों ने आरोप लगाया कि मनाह वन विभाग शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वन विभाग के प्रति इस इलाके के लोगों में व्यापक क्षोभ देखा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/श्रीप्रकाश /अरविंद

   

सम्बंधित खबर