गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल, एकरूपता के लिए कराई ड्रिल

मीरजापुर, 12 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली परेड के रिहर्सल का पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। परेड में क्षेत्राधिकारी लाइन ने परेड कमांडर के रूप में सभी टोलियों के साथ सलामी दी।

पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली और परेड में मिली छोटी-छोटी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर जनपदीय सिविल व महिला पुलिस की टोलियों ने भाग लिया। परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगवायी और जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनाये रखने के लिए ड्रिल कराई।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी लालगंज, ऑपरेशन, सदर, क्षेत्राधिकारी एलआईयू, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, यातायात उपनिरीक्षक तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर