विवेकानंद की जयंती के अवसर पर पुरुष एवं महिला कबड्डी का आयोजन

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की तस्वीर स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की तस्वीर स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की तस्वीर स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की तस्वीर

समस्तीपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समस्तीपुर इकाई द्वारा राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पटेल मैदान समस्तीपुर में पुरुष एवं महिला कबड्डी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित मॉडर्न साइंस कोचिंग समस्तीपुर के निदेशक प्रोफेसर ए कुमार ने कहा कि ज्ञान शील और एकता के मूल मंत्रो पर कार्यरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शैक्षणिक के साथ-साथ शारीरिक प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया जाना अत्यंत हर्ष का विषय है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है ।

खेलकूद की गतिविधियों को युवाओं के लिए आवश्यक बताते हुए जिला प्रमुख प्रोफेसर स्मिता झा ने कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु युवाओं को इन गतिविधियों में सम्यक भागीदारी करनी चाहिए

इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश के प्रदेश सह मंत्री उत्सव पाराशर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के निर्माण एवं इसके माध्यम से राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की अवधारणा पर कार्य करती है इस परिपेक्ष में विद्यार्थी परिषद द्वारा खेलकूद की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है

प्रतियोगिता की समाप्ति के पश्चात महिला टीम में रानी लक्ष्मीबाई टीम विजेता हुई तथा रानी दुर्गावती टीम उपविजेता हुई पुरुष कबड्डी में सारा रंजन की टीम विजेता रही वहीं राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय की टीम उप विजेता रही सभी विजेता एवं उपविजेता टीम तथा उनके प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।मौके पर विभाग सह संयोजक अनुपम कुमार झा,नगर अध्यक्ष डॉ नितिका सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन यादव, आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ त्रिलोकनाथ

/चंदा

   

सम्बंधित खबर