जींद: ड्रग केस में फंसाने का झांसा देकर डेढ लाख, मामला दर्ज
- Admin Admin
- Oct 26, 2024
जींद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। जींद के नगूरां निवासी एक व्यक्ति के पास साइबर ठगों ने काल कर उसके बेटे के ड्रग केस में फंसने की बात कहकर बचाने के नाम पर एक लाख 52 हजार रुपये हड़प लिए। साइबर थाना पुलिस ने शनिवार को अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव नगूरां निवासी सुभाष ने उसका बेटा आस्ट्रेलिया में पढ़ाई के लिए गया हुआ है। सात सितंबर को उसके पास अज्ञात नंबर से काल आई। काल करने वाले आरोपित ने कहा कि मेरा बेटा ड्रग्स केस में पकड़ा गया है। उसके साथ कई अन्य लड़के भी थे, जो भाग निकले लेकिन यह नहीं भागा। यह अच्छे घर से लग रहा है, इसलिए इससे नंबर लेकर आपके पास काल किया है। इसी दौरान दूसरी तरफ एक लड़के के रोने की आवाज आई और वह रोते हुए कह रहा था पापा मुझे बचा लो। आरोपित ने धमकी दी कि वह ड्रग्स केस में अंदर जाएगा और सारी उम्र जेल में कटेगी, इसलिए अगर उसे बचाना है तो पांच लाख रुपये लगेंगे। वह उसके बेटे को केस से निकलवा देंगे।
सुभाष ने बताया कि वह डर गया कि कहीं सच में उसका बेटा पकड़ा न गया हो। उसने आनन-फानन में आरोपित द्वारा भेजे गए बैंक खाते में यूपीआई आइडी के माध्यम से एक बार 80 हजार, दो हजार, तीन हजार, पांच हजार रुपये डाल दिए। इसके बाद उसके भाई तथा भाई की पत्नी के बैंक खाते से भी गूगल पे के माध्यम से रुपये डलवा दिए। आरोपितों के खाते में उसने कुल एक लाख 52 हजार 500 रुपये डलवा दिए। बाकी रुपये डलवाने के लिए भी वह प्रयास कर रहा था, तभी उसके बेटे का फोन आ गया। उसने घटना के बारे में अपने बेटे से पूछा तो उसने कहा कि वह सही सलामत है, उसे कुछ नहीं हुआ तो पता चला कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा