भोजन माताओं और फिटरों ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

गोपेश्वर, 13 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी ब्लाक में शनिवार को कामगार यूनियन सीटू के बैनर तले भोजन माताओं और फिटरों ने वेतन बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

कामगार यूनियन सीटू के जिला अध्यक्ष मदन मिश्रा ने कहा सरकार भोजन माताओं और फिटरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि भोजन माताओं और फिटरों को वेतन 26 हजार किया जाये। भोजन माताओं को 11 माह के बजाय 12 माह का मानदेय की राशि उनके खाते में भेजी जाय, भोजन माताओं को सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।

भोजन माता की ब्लाक अध्यक्ष सुमन देवी ने कहा सरकार ने भोजन माताओं मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक मानदेय नही बढ़ पाया है। मानदेय कम होने के कारण भोजन माताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल्द मानदेय में वृद्धि नहीं होती तो आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर ऊषा देवी, माहेश्वरी देवी, सरस्वती देवी, अनिता देवी, सावित्री देवी, बविता देवी, फिटर नरेंद्र सिंह कंडारी, प्रकाश चैहान, सुमंत सिंह, मंगल सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

   

सम्बंधित खबर