शौचालय की दूसरी किस्त जियो टैगिंग के बाद जारी करें:सुरेश खन्ना
- Admin Admin
- Oct 26, 2024
—प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना जिला योजना समिति की बैठक में हुए शामिल
वाराणसी,26 अक्तूबर (हि.स.)। प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम कुसुम योजना, सब-मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना तथा जैविक खेती योजना की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बिजली विभाग बिना मॉनिटरिंग के उपभोक्ताओं को बिजली बिल मुहैया न कराये। अफसर शौचालय की दूसरी किस्त जियो टैगिंग के बाद ही जारी करें। प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना में उन्हीं पात्रों का प्रस्ताव भेजने को कहा जो निर्धारित पात्रता को पूरी करते हों। उन्होंने कहा कि जिले के जनप्रतिनिधि पीएम सूर्यघर योजना की सफ़लता के लिए लगातार अभियान चलायें। सभी जनप्रतिनिधि पाैधरोपण अभियान के तहत रोपित पौधों को ट्रीगार्ड तथा अन्य माध्यमों से बचाने के लिए सभी प्रयास करें ताकि प्रदूषण के प्रभाव को कम किया जा सके ।
उन्होंने प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कृषि तथा संबंधित क्षेत्र, मैन्युफैक्चरिंग व सेवा क्षेत्र के योगदान पर बल दिया। समीक्षा बैठक में 38 विभागों के विभिन्न योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा प्रभारी मंत्री ने की। बैठक में जिला पंचायत के 19 सदस्य, 13 पार्षदों को भी उन्होंने सरकार की सब्सिडी वाली सभी योजनाओं की जानकारी रखने को कहा। इसके पहले समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की जानकारी, उनकी भौतिक प्रगति तथा उससे लाभान्वित लोगों की पूरी जानकारी प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी ।
बैठक में बिजली विभाग द्वारा लगातार गलत बिल रीडिंग देने की जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की। इस पर प्रभारी मंत्री ने सख्त नाराजगी जताते हुए इसपर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने प्रभारी मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, प्रदेश के पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अजगरा विधायक टी राम,रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह,अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट डॉ एस चिनप्पा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, डीएफओ वाराणसी स्वाति सिंह आदि अफसर भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी