गरीबों का घर उजाड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करे सरकार: संजीव चौरसिया

पटना, 13 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने शनिवार को दीघा-कुर्जी समेत पूरे पटना शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों का आशियाना उजाड़े जाने की कड़ी निंदा की। साथ ही राज्य सरकार से इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि सैकड़ों गरीबों को बेघर करने और फुटपाथी दुकानदारों को हटाने से पहले सरकार को उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी। जिला प्रशासन की बीते एक हफ्ते से जारी अमानवीय कार्रवाई की वजह से दलित तबके के लोग कड़ाके की ठंड और शीतलहर में खुले आकाश के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं। डॉ. चौरसिया ने आरोप लगाया कि जिस वक्त सरकार को अलाव और राहत का इंतजाम करना चाहिए था उस वक्त वह झोपड़ियां उजाड़ रही है। राज्य सरकार का यह रवैया गरीब विरोधी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर