शौचालय निर्माण का विरोध, तेज धारदार हथियार से हमला

पलामू, 13 जनवरी (हि.स.)। सतबरवा थाना क्षेत्र के ताबर गांव में दो लोगों पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया। दोनों के सिर में गंभीर जख्म हुए हैं। शनिवार को दोनों पीडितों ने सतबरवा थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। गांव के ही दो सगे भाइयों पर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह काजिम मियां (30) अपनी निजी जमीन पर शौचालय का निर्माण करा रहे थे। इसी बीच गांव के ही दो सगे भाई अब्दुल हक उर्फ राबो तथा सैदुल हसन दोनों भाई पिता स्वर्गीय अली हसन गाली गलौज करते हुए निर्माणाधीन शौचालय के पास पहुंचे और दीवार को गिरा दिया। इस दौरान एक भाई ने तेज धारदार हथियार गड़ासा से प्रहार करके काजिम मियां के सिर को जख्मी कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे जान मोहम्मद मियां (28) के सिर पर भी प्रहार करके जख्मी कर दिया गया। दोनों का प्राथमिक इलाज तुंबागडा के नवजीवन अस्पताल में कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

   

सम्बंधित खबर