सार्वजनिक अवकाश को लेकर विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की तिथियों में किया बदलाव

विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं में किया परिवर्तन

बरेली,13 जनवरी(हि.स.)। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के बाद रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय ने 22 जनवरी को होने वाली सभी परीक्षाओं में परिवर्तन किया है। जिसमें विश्वविद्यालय ने नया परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया।

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक स्नातक पंचम सेमेस्टर की 22 जनवरी को होने वाली बीए भूगोल की परीक्षा में बदलाव किया। यह परीक्षा अब 31 जनवरी को होंगी। इसके अलावा जो फेरबदल होंगे उसको लेकर भी शीघ्र ही निर्देश जारी कर दिये जाएंगे।

18 जनवरी से शुरू हो रही बीएएमएस, बीएससी कृषि, बीएससी ऑनर्स कृषि, एमएससी कृषि, बीलिब, एमलिब, पीजीडीसीए, एमएसडब्ल्यू, एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, बीसीए, बीबीए, बीकॉम फाइनेंस, फाइनेंशियल सर्विस की 22 की परीक्षा नए कार्यक्रम के तहत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/राजेश

   

सम्बंधित खबर