74 गीगावाट बिजली उत्पादन कर राष्ट्र को रोशन कर रही है एनटीपीसी : परियोजना प्रमुख

बेगूसराय, 13 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) बरौनी के परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने कहा है कि एनटीपीसी समूह 74 गीगावाट की स्थापित क्षमता के साथ राष्ट्र को रोशन कर रहा है। 2032 तक 130 गीगावाट हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसमें 60 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा होगा।

एनटीपीसी बरौनी में आज आयोजित प्रेसवार्ता में राजीव खन्ना ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति एनटीपीसी बरौनी द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देकर नौ सौ किलोवाट विद्युत उत्पादन करने के लिए सोलर पेनल्स लगाए जाएंगे। जल जीवन हरियाली के तहत 75 हजार पौधारोपण किया गया है।

एनटीपीसी बरौनी विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सामुदायिक विकास और पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर लगातार कार्य कर रही है। 15 दिसम्बर 2018 को बिहार सरकार द्वारा यह इकाई हस्तांतरित किया गया। उसके बाद एनटीपीसी लगातार बेहतर विद्युत उत्पादन कर रही है।

विद्युत उत्पादन के साथ सामाजिक गतिविधि से जुड़ा कार्य भी कर रही है। प्रेसवार्ता में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) सुरजीत घोष, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) सुबीर साहा एवं अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सरोज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। संचालन पुनीता टिर्की ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

   

सम्बंधित खबर