दमोह: जैन मंदिर में हुई लाखों की चोरी के आरोपी पकड़ाए, माल बरामद

दमोह, 14 जनवरी (हि.स.)। दमोह के तेजगढ के जैन मंदिरों में हुई चोरी की घटना के 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर माल भी बरामद कर लिया है। एसपी ने रविवार को इसका खुलासा किया।

पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने मामले के संबंध में पत्रकारों को विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि तेजगढ के सुपार्शवनाथ एवं नेमीनाथ मंदिर में 10 जनवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों ने चोरी की थी। सुपार्श्वनाथ मंदिर एवं नेमीनाथ मंदिर के ताले तोड़कर चोर मंदिर की सामग्री चांदी की पाडुरशिला वजनी करीब 2.5 कि.ग्रांम, चांदी की तीन थाली वजनी करीब 1.5 कि.ग्राम, चांदी का कलश वजनी करीब 600 ग्राम, चांदी के चार छत्र वजनी करीब 300 ग्राम, पीतल के 10 छत्र वजनी करीब 1 कि. ग्राम, चांदी के 4 छोटे कलश वजनी करीब 200 ग्राम एवं भगवान पार्श्वनाथ की छोटी पीतल की प्रतिमा वजनी करीब 50 ग्राम एवं नेमीनाथ मंदिर की दान पेटी सहित 2 लाख 50 हजार रुपये मूल्य का सामान ले गए थे। जिसकी रिपोर्ट पर थाना तेजगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जांच के लिए तत्काल टीम गठित की गई। साइबर सेल व थाना तेजगढ़ के अधिकारी कर्मचारियों को संयुक्त रूप से टीम में शामिल किया गया। एसडीओपी तेन्दूखेड़ा देवी सिंह ठाकुर के निर्देशन में गठित टीम द्वारा आरोपीगण की तलाश हेतु क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये, एवं संदेहियों से पूछताछ की गई। संदेहियों का दो मोटरसाईकिलों से रात्रि में तेजगढ़ से झलौन, मुहली, छिरारी के रास्ते गढ़ाकोटा तरफ जाना पाया गया।तकनीकी साक्ष्य, एवं मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपीगण गढ़ाकोटा में पकड़ लिये गए। उन्होंने पूछताछ में जैन मंदिर तेजगढ़ में की चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त की गई 2 मोटरसाईकिलें, कटर एवं निहानी के साथ मंदिर से चुराई गई सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने जिन चोरों को गिरफतार किया उनमें उमेश पिता गनेश विश्वकर्मा उम्र 33 बलेह,अभिषेक पिता शंकरलाल पटैल उम्र 19,मनोज पिता धीरज रैकवार उम्र 18,मनीष पिता परमानंद रैकवार उम्र 20 बर्ष,यशवंत पिता बलीराम रैकवार उम्र 20 बर्ष निवासी सभी निवासी गढ़ाकोटा के बतायेे जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ डा.हंसा वैष्णव

   

सम्बंधित खबर