लम्बगांव में फर्जी वोटरों को हटाने की मांग

डीएम ने जांच का कर कार्यवाही का दिया भरोसा

नई टिहरी, 15 जनवरी (हि.स.)। नगर पंचायत लम्बगांव की नई वोटर लिस्ट में सैकड़ों की संख्या में फर्जी वोटर जोड़ने की शिकायत स्थानीय लोगों ने डीएम मयूर दीक्षित से करते हुए गहन जांच की मांग करते हुए दोषियों की खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

इस पर डीएम ने जांच कर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है। स्थानीय लोगों में केशव रावत, सौरभ राणा, विजय रावत व प्रदीप रावत ने सोमवार को डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात कर उन्हें शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि नगर पंचायत लम्बगांव की नई वोटर लिस्ट में फर्जी तरीकों से सैकड़ों वोटरों को शामिल किया गया है। यकायक वोटर लिस्ट में कई गुना वोटर बढ़ने से फर्जीवाड़ी की पूरी आशंका है। वोटर ऐसे लोगों का बनाया गया है। जिनका लम्बगांव से कोई लेना-देना नहीं है। जिस पर डीएम दीक्षित ने शिकायतकर्ताओं को जांच कर उचित ठोस कार्यवाही का भरोसा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

   

सम्बंधित खबर