जिलाधिकारी ने सुरक्षित स्थान,विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं बाल गृह का निरीक्षण किया

सहरसा-निरीक्षण

सहरसा,02 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति ने मंगलवार को समाज कल्याण विभाग से संचालित जिले के तीनों गृहों सुरक्षित स्थान,विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं बाल गृह का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चो को मिलने वाली सभी सुविधा, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, खाना, आदि की जानकारी बच्चों एवं संबंधितों से ली गई। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरा के मेंटेनेंस में कमी,चिमनी के रखरखाव में कमी तथा बेंच-डेस्क में कमी आदि पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कमियों को जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश संबंधित को दिया गया।

निरीक्षण में प्रभारी सिविल सर्जन, डिप्टी एसपी,सहायक निदेशक बाल संरक्षण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति एवं अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर