निर्देशक कमल असला को खास सम्मान, 'नशा मुक्त' अभियान का बनाया गया ब्रांड एम्बेसडर।*

विजयपुर : 
कमल असला को नशा मुक्त भारत अभियान के लिए डीसी सांबा अभिषेक शर्मा जी द्वारा ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया। विजयपुर के निवासी कमल आसला ने हमेशा मादक पदार्थो के सेवन के मुद्दे को उठाया है और बदलाव लाने की कोशिश की है। वह अलग-अलग तरीके से हमेशा ही दुनिया को जागरुक करते आए हैं और इस बार वह नशे के खिलाफ एक वेब सीरीज " आर यू नेक्स्ट"? (ड्रगैस्ट आर वॉरियर) लेकर आए हैं । उनका हमेशा की तरह एक ही मकसद देखने को मिला है कि वह नौजवानों को नशे से दूर रखना चाहते हैं और उनका यही जज्बा देखते हुए सांबा प्रशासन ने अभिनेता और निर्देशक कमल आसला को नशा मुक्त भारत अभियान, सांबा जेकेयूटी का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है।

   

सम्बंधित खबर