वारी एनर्जीज का शेयर करीब 70 फीसदी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध
- Admin Admin
- Oct 28, 2024
मुंबई/नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माता वारी एनर्जीज लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 1503 रुपये से करीब 70 फीसदी उछाल के साथ सोमवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ। कंपनी ने 4,321.44 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 2,550 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है, जो निर्गम मूल्य से 69.66 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है। इसके बाद यह 72.98 फीसदी चढ़कर 2,600 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचे (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 66.33 फीसदी की बढ़त के साथ 2,500 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) 67,866.35 करोड़ रुपये रहा।
वारी एनर्जीज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन 76.34 गुना अभिदान मिला था। ये आईपीओ 21 से 23 अक्टूबर तक निवेश के लिए खुला हुआ था। कंपनी का आईपीओ तीन दिनों में कुल 79.44 गुना सब्सक्राइब हुआ। खुदरा कैटेगरी में ये इश्यू 11.27 गुना, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) में 215.03 गुना, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटगरी में 65.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
उल्लेखनीय है कि मुंबई बेस्ड सौर पैनल विनिर्माता वारी एनर्जीज लिमिटेड कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त इनकम का उपयोग ओडिशा में 6जीबी (गीगावाट) इंगोट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना के लिए करेगी। इसके अलावा, एक हिस्से का उपयोग जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए किया जाएगा। वारी एनर्जी, भारत में सोलर एनर्जी इंडस्ट्री के मेजर प्लेयर्स में से एक है। यह कंपनी गुजरात में सूरत, तुम्ब, नंदीग्राम और चिखली में स्थित एक फैक्ट्री के साथ पांच मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ऑपरेट करता है। इसके अलावा कंपनी का उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडोसोलर फैसिलिटी भी है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर