बंगाल में चढ़ने लगा पारा, जल्द विदा होगी ठंड

कोलकाता, 17 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति । का त्यौहार बीत जाने के बाद पश्चिम बंगाल में अब तापमान बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है की राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। अधिकतम तापमान भी 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से फिलहाल पांच डिग्री कम है। 24 घंटे के अंदर तापमान में कम से कम एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते से तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू होगा जिसके बाद अगले महीने के मध्य तक ठंड लगभग पूरी तरह से विदा हो जाएगी। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उत्तर बंगाल में हालांकि अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है क्योंकि यहां अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के इलाके में तापमान अभी भी 10 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है। फिलहाल अगले 48 घंटे तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर