कोकता गोविंदपुरा में शीघ्र शुरू होगा 100 बिस्तर का अस्पताल

- राज्य मंत्री गौर के अनुरोध पर उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने दिये जरूरी निर्देश

भोपाल, 17 जनवरी (हि.स.) । कोकता गोविंदपुरा में 100 बिस्तर का अस्पताल शीघ्र शुरू होगा। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) कृष्णा गौर के अनुरोध पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अस्पताल शुरू करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौर ने बुधवार को मंत्रालय में उप मुख्यमंत्री शुक्ल के साथ बैठक में बताया कि कोकता में 100 बिस्तर के अस्पताल भवन का निर्माण हो चुका है। नवनिर्मित अस्पताल के भवन में चिकित्सा उपकरणों अन्य व्यवस्थाओं के साथ मेडिकल स्टाफ की पदस्थापना की जाना है। उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर अस्पताल प्रारंभ करने को कहा।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा

   

सम्बंधित खबर