श्री राम रथ यात्रा का जगह-जगह हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत

हरिद्वार, 17 जनवरी (हि.स.)। विचार जागृति मंच एवं विश्व हिन्दू सनातन धर्म ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीराम रथ यात्रा दूसरे दिन बहादराबाद स्थित काली मंदिर से प्रारंभ होकर रामकृष्ण पुरम कॉलोनी पहुंची जहां कॉलोनीवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

रामकृष्ण पुरम कॉलोनी के अध्यक्ष विशाल चौहान ने रथ में सवार प्रभु श्री राम एवं सीता माता की आरती कर यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर विशाल चौहान ने कहा कि वर्षों की प्रतिक्षा के बाद श्रीराम लला मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। समस्त भारतवासियों के लिए यह ऐतिहासिक पल है। उन्होंने कहा कि श्री राम रथ यात्रा द्वारा सनातन प्रेमियों में उत्साह का माहौल जागृत हो रहा है। अयोध्या में निर्मित प्रभु श्री राम का मंदिर विश्व घर में ऐतिहासिक होगा।

श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत मुरली दास महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम का नाम मात्र लेने से ही व्यक्ति का जीवन भवसागर से पार हो जाता है। श्रीराम मंदिर के निर्माण से भारतीय संस्कृति की आत्मा पुनर्जीवित हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में होने जा रहा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम धर्म की पताका को विश्व भर में फहराएगा। पूरे विश्व में सनातन का डंका बजेगा। वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु के रूप में समस्त विश्व का मार्गदर्शन करेगा।

विचार जागृति मंच के अध्यक्ष सुधीर शर्मा व रथ यात्रा आयोजन कमेटी के उपाध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि श्रीराम रथ यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक सनातन प्रेमी के हृदय में श्रीराम नाम की ज्योति को जागृत करना है। भारत में जो सनातन का कार्य करेगा वहीं लोगों के हृदय पर राज करेगा। श्रीराम रथ यात्रा शिवालिक नगर के बाद सिडकुल स्थित एकम्स फार्मा पहुंची, जहां डायरेक्टर संदीप जैन व उनकी धर्मपत्नी ने कम्पनी कर्मचारियों सहित रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान संदीप जैन ने कहा की हम सभी बड़े सौभाग्यशाली हैं, जो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन रहे है।

इसके बाद रथ यात्रा बीएचईएल मार्ग से होकर ज्वालापुर श्रीराम चौक पर संपन्न हुई इस दौरान बहादराबाद से ज्वालापुर तक रथ यात्रा का स्वागत करने वालों में मुख्यरूप से दाता राम चौहान, नीरज प्रधान, रंजीत टीबरीवाल, अजवीर तोमर, रूपलाल यादव, विनय शंकधर, रंजीत निगम, मनोज धीमान, मिक्का चौहान, अतुल राय आदि ने किया।

इस दौरान कमेटी मे रजत अग्रवाल (उपाध्यक्ष) कोषाध्यक्ष गौरव चक्रपाणी, संगठन मंत्री अनिल शर्मा, सदस्य सुदेश रावत, अभिषेक भारद्वाज, शोभित भारद्वाज, मनोज चौहान आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर