रतलाम: अंग प्रत्यारोपण के तीनों प्रकरण में मां द्वारा बच्चों को किडनी दान

रतलाम, 17 जनवरी (हि.स.)। मेडिकल कॉलेज की संभागीय अंगदान प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति के द्वारा बुलाई बैठक में रतलाम से तीसरे परिवार को अंगदान स्वीकृति देने का प्रसंग आया है, जिसमें अंगदान करने वाली माता द्वारा अपने बेटे को किडनी दी जा रही है।

समिति के गोविंद काकानी ने बताया कि आज के तीनों प्रकरणों में माता द्वारा बच्चों को अंगदान देने का पुन: अवसर देखने में आया । प्रकरणों में से तीन गंधर्व चौहान उम्र 31 वर्ष रतलाम, गणेश पाटीदार उम्र 41 वर्ष ग्राम कायथा जिला उज्जैन एवं ममता पाटीदार उम्र 31 वर्ष ग्राम चापड़ा जिला देवास से आये प्रकरण को स्वीकृति प्रदान की गई । प्रथम दो प्रकरणों में अत्यधिक ब्लड प्रेशर के कारण एवं तीसरे प्रकरण में डिलीवरी केस में मरीज की तबीयत अत्यधिक खराब होकर वेंटिलेटर पर जाने से किडनी खराब हुई।

रतलाम मेडिकल कॉलेज में संभागीय अंगदान प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति सदस्य डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता , मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर, विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग डॉक्टर डॉ महेंद्र चौहान, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.नीलम चार्ल्स, समाजसेवी गोविंद काकानी, समाज सेविका मनीषा ठक्कर , नोडल अधिकारी डॉ अतुल कुमार व सहायक ओमप्रकाश गौर के सामने प्रत्यारोपण के सभी प्रकरण रखे गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

   

सम्बंधित खबर