मप्रः एरिया डेवलपमेंट अप्रोच पर प्रथम जिला स्तरीय क्षेत्रीय कार्यशाला गुरुवार को

भोपाल, 17 जनवरी (हि.स.)। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी), भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से पीएम गति-शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के अंतर्गत “एरिया डेवलपमेंट अप्रोच” पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के लिये गुरुवार, 18 जनवरी 2024 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भोपाल में किया जा रहा हैं। कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्य सचिव वीरा राणा एवं विशेष सचिव (लॉजिस्टिक्स) भारत सरकार डीपीआईआईटी सुमिता डावरा,द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने दी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अक्टूबर 2021 में पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान लॉन्च किया था। कार्यक्रम के माध्यम से जियो स्पेशल तथा अन्य कटिंग ऐज टेक्नोलॉजी द्वारा परियोजनाओं की एकीकृत योजना के लिये एक प्लेटफॉर्म प्रदान किया गया है। भारत सरकार के 43 मंत्रालयों और सभी 36 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों को इसमें शामिल किया गया है। पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के अंतर्गत 12.36 लाख करोड़ से अधिक की 128 परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा हैं।

पीएमजीएस कार्यक्रम को अब “एरिया डेवलपमेंट अप्रोच” के अंतर्गत जिला स्तर तक विस्तारित किया जा रहा है, इस पहल के तहत यह प्रथम कार्यशाला है, जिसमें 18 आकांक्षी जिलों, छत्तीसगढ़ के 10 जिले और मध्यप्रदेश के 8 जिले के कलेक्टर, सीईओ जिला परिषद, एनआईसी के तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे। कार्यशाला में 100 से अधिक अधिकारी शामिल होंगे।

भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय तथा उद्योग, सड़क परिवहन, दूरसंचार, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा भास्कराचार्य नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशन एण्ड जिओ इन्फॉर्मैटिक्स (BISAG-N) के विशेषज्ञ पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान और राज्य मास्टर प्लान के क्रियान्वयन पर अपने अनुभव एवं सफ़ल Case study साझा करेंगे।

“एरिया डेवलपमेंट अप्रोच” के सफल क्रियान्वयन के लिये कार्यशाला में विभिन्न सत्र आयोजित किये जाएंगे जो कि जिला स्तरीय अधिकारियों को मास्टर प्लान के सफल क्रियान्वयन में उपयोगी होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर