ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने कटिहार डीआरएम को सौंपा मांगपत्र

कटिहार, 18 जनवरी (हि.स.)। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आवाहन पर गुरुवार को कटिहार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में एक विशाल गेट मीटिंग आयोजित की गई। लोको रनिंग स्टाफ के ज्वलंत मुद्दों को लेकर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय घोष ने की।

उक्त मौके पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के कटिहार मंडल कमेटी के द्वारा रनिंग स्टाफ के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों, जैसे पुरानी पेंशन लागू करना, रनिंग स्टाफ के ड्यूटी अवर आठ घंटे सुनिश्चित करना, ड्यूटी आवर का रोस्टर इंसेंटिव घोषित करना, 46 घंटे का आवश्यक विश्राम दिलवाना, दो रात्रि ड्यूटी से ज्यादा रात्रि ड्यूटी नहीं करवाना, 36 घंटे के अंदर मुख्यालय वापसी सुनिश्चित करवाना, रनिंग रूम में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ, रेलवे के निजीकरण के विरोध करने, सी सी वी आर एस के खिलाफ व लोको मोटिव में ही एफएसडी टूल किट फिक्स करवाने आदि मुख्य मांगे शामिल है।

गेट मीटिंग के उपरांत सभी लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से डीआरएम सुरेंद्र कुमार को एक मांग पत्र भी सौंपा।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

   

सम्बंधित खबर