रायगढ़ : अनियंत्रित होकर ट्रक 11 केवी बिजली खंबे से टकरा कर पलटा, चालक बाल बाल बचा

रायगढ़, 19 जनवरी (हि.स.)। एमएसपी जामगांव से रायगढ़ की ओर आ रहा तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 13 एई 9034 कुकुरदा गांव के पास शुक्रवार को अनियंत्रित होकर 11 केवी बिजली खंबे में जा टकराया और पलट गया। चालक रवि चौहान निवासी मिट्ठू मुड़ा रायगढ़ को मामूली चोट आई है, जिसे रायगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं 11 केवी विद्युत प्रवाह से किसी तरह की जन धन की हानि नहीं हुई। बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। ट्रक मालिक दादू ठाकुर ने बताया कि चालक को गंभीर चोट नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति संभवतः खलासी भी साथ था, दोनों को लोगोंने गाड़ी से बाहर निकला। चालक के नशे में होने की बात ग्रामीण कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर