दंतेवाड़ा : ग्रामीणों व आत्मसमर्पित नक्सलियों के परिवारों को मतदान करने किया प्रेरित

दंतेवाड़ा, 05 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को मतदान जागरुकता दल महुआ बीनते ग्रामीणों व आत्मसमर्पित नक्सलियों के परिवारों को चुनाव में पूर्ण जनभागीदारी देने का संदेश दिया। चुनाव का पर्व, देश का गर्व बताकर मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कटेकल्याण, कुआकोंडा के गांव देहात में पूरे परिवार के साथ महुआ एकत्र कर रहे ग्रामीणों के मध्य जाकर उन्हें चुनाव पर्व में अपनी भागीदारी करने का संदेश मतदान जागरुकता दलों द्वारा दिया गया।

वहीं पुलिस लाइन कारली में भी आत्मसमर्पित परिवारों को ईवीएम मशीन में मतदान करने प्रक्रिया समझाकर उन्हें 19 अप्रैल को मतदान करने प्रेरित किया जा रहा है। लोकतंत्र के निर्माण में उनकी भूमिका सुनिश्चित करने तथा मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदान जागरुकता दल निरंतर प्रयासरत है, जिसमें समस्त युवा मतदाता व गांव की महिलाएं शामिल हैं। मतदान जागरुकता दल ने निर्वाचन संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है इसलिए सभी युवा मतदान करने अवश्य जाएं और एक स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता देते हुए आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर