खुर्जा औद्योगिक टाउनशिप से बुलंदशहर के ओडीओपी उत्पाद को मिलेगी वैश्विक पहचान 

बुलंदशहर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। योगी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर बुलंदशहर में खुर्जा औद्योगिक टाउनशिप को लॉन्च किया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 नवम्बर से शुरू हो जाएगी। प्रदेश सरकार की पहल से जनपद के ओडीओपी उत्पाद को वैश्विक स्तर पर न केवल पहचान मिलेगी, बल्कि उद्यमियों को भी विश्व पटल पर नया आयाम मिलेगा।

बुलंदशहर महायोजना-31 के तहत 80 एकड़ के टाउनशिप में उद्यमियों को वेयर हाउस, वर्कशॉप, कम्यूनिटी सेंटर, नर्सिंग होम, डे केयर सेंटर, धर्मकांटा और बोर्डिंग लॉज जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए सरकार ने 430 करोड़ रुपये खर्च किये हैं जबकि इससे प्राधिकरण को 25 करोड़ से अधिक का मुनाफा होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ माह पहले ही महायोजना-31 के तहत बुलंदशहर-खुर्जा महायोजना-31 को हरी झंडी दी थी। इसी के बाद जनपद के विस्तार पर काम शुरू हो गया था। इसी क्रम में मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इंटरनेशल जेवर एयरपोर्ट से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर बड़े उद्यमियों और ओडीओपी उत्पाद के छोटे उद्यमियों के लिए 80 एकड़ में हाईटेक खुर्जा औद्योगिक टाउनशिप को लांच किया गया है।

बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जनपद में महायोजना-31 के प्रपोजल को अप्रूव करते हुए जल्द औद्योगिक टाउनशिप योजना को लॉन्च करने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में इसे लाॉन्च किया गया है। यह योजना जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर दिल्ली-अलीगढ़ जीटी रोड पर है।

योजना में 82 प्लॉट इंडस्ट्रियल के हैं, जो 500 वर्ग मीटर से 3500 वर्ग मीटर के हैं। जबकि 9 प्लॉट वेयर हाउस के हैं। यह 5 हजार वर्ग मीटर के हैं। इनकी कीमत 20 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गयी है। वहीं, 12 प्लॉट कॉमर्शियल हैं, जिनका एरिया 300 वर्ग मीटर से लेकर 2500 वर्ग मीटर का है। इनकी कीमत 40 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गयी है।

वीसी ने बताया कि टाउनशिप को उद्यमियों की जरूरत के अनुसार तैयार किया गया है। यहां पर उन्हें सभी हाइटेक सुविधाएं मिलेंगी। ऐसे में, यहां पर 700 वर्ग मीटर में एक वर्कशॉप, 1800 वर्ग मीटर में कम्यूनिटी सेंटर, साढ़े आठ सौ वर्ग मीटर में एक बोर्डिंग लॉज, 800 वर्ग मीटर में एक नर्सिंग होम, साढ़े आठ सौ वर्ग मीटर में एक धर्मकांटा और करीब 600 वर्ग मीटर में डे केयर सेंटर/क्रैच की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, पुलिस चौकी, टॉयलेट ब्लॉक, एसटीपी, फायर स्टेशन और कूड़ा घर की स्थापना की जाएगी। वहीं, पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए 1200 वर्ग मीटर से अधिक एरिया में ग्रीन बेल्ट को विकसित किया जाएगा।

उन्होंने ने बताया कि इच्छुक उद्यमी 11 नवंबर से योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, जो 30 नवंबर तक जारी रहेगा। सरकार की मंशा के अनुरूप टाउनशिप में बुलंदशहर के ओडीओपी उत्पाद के उद्यमियों (इलेक्ट्रिक इंसोलेटर, पॉटरी, चीनी) और महिला उद्यमियों के लिए 10 प्रतिशत प्लॉट आरक्षित किये गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर