मप्रः मंत्री विजय शाह 20 व 21 जनवरी को खण्डवा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

भोपाल, 19 जनवरी (हि.स.)। जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह 20 एवं 21 जनवरी को खण्डवा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यह जानकारी शुक्रवार को जनसम्पर्क अधिकारी घनश्याम सिरसाम ने दी।

उन्होंने बताया कि मंत्री डॉ. शाह 20 जनवरी को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष खंडवा में माननीय राज्यपाल की उपस्थिति में 21 जनवरी को होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सुबह 11 बजे ग्राम जामनी गुर्जर जायेंगे एवं यात्रा कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करेंगे। दोपहर 1:30 बजे जामनी गुर्जर से प्रस्थान कर दोपहर 2:30 बजे भामगढ़ में संत सिंगाजी महाराज की परचरी में शामिल होंगे। शाम 4:30 बजे खण्डवा प्रस्थान कर वहाँ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मंत्री डॉ. शाह 21 जनवरी को सुबह 10:45 बजे जामनी गुर्जर पहुंचेंगे और हेलीपेड पर राज्यपाल का स्वागत करेंगे। सुबह 11 बजे से राज्यपाल के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. शाह दोपहर 2 बजे बकार्जून के लिए प्रस्थान करेंगे और ढोलगांव, दिदम्दा, दावनिया, चाकरा एवं गुलाई माल में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर रात 9 बजे खण्डवा प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर