रामलला प्राण प्रतिष्ठा: कहीं शुरू होगा अखण्ड मानस पाठ तो कहीं होगा कारसेवकों का सम्मान

उदयपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर उदयपुर में निरंतर चल रहे आयोजनों का क्रम रविवार से और गतिशील हो जाएगा। रविवार को कहीं अखण्ड राम चरित मानस पाठ शुरू होगा तो कहीं कारसेवकों का सम्मान किया जाएगा। वहीं, रविवारीय अवकाश होने से मंदिरों की साज सज्जा का काम भी पूरा किया जाएगा।

रविवार को होने वाले आयोजनों के तहत प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ में सुबह 9 बजे राम चरित मानस का अखण्ड पाठ शुरू होगा जो सोमवार 22 जनवरी को सम्पन्न होगा। इसके साथ ही, 22 जनवरी को गौरव केन्द्र में विविध आयोजन होंगे।

इसी तरह, रविवार को विश्व हिन्दू परिषद की ओर से कारसेवकों का सम्मान किया जाएगा। दोपहर साढ़े बारह बजे बीएन कॉलेज के सामने स्थित विहिप कार्यालय में होने वाले इस आयोजन में 130 कारसेवकों का सम्मान होगा। इसमें महंत तन्मय बन महाराज का सान्निध्य रहेगा और मुख्य वक्ता विहिप के प्रांत संगठन मंत्री धनराज होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप

   

सम्बंधित खबर