पिछली सरकार में निजी फायदे के लिए लगे सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी आज से ही अपनी सेवाएं समाप्त समझें : शिक्षामंत्री दिलावर

जोधपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पिछले सरकार में नियुक्त शिक्षा अधिकारी आज से ही अपनी सेवाएं समाप्त समझें। उन्होने कहा निजी स्वार्थ के लिए पिछली सरकार ने कई अधिकारियों सेवा विस्तार किया है, आज से ही यह सभी अधिकारी अपनी सेवाओं को समाप्त समझ लेवें। वे आज जोधपुर प्रवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे आज जोधपुर मेें आयोजित शिक्षकों के शैक्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षाविद अधिकारियों व निजी बड़ी संस्थाओं से विचार करेंगे और कैसे नई शिक्षा नीति को लागू किया जा सकें इस पर विचार किया जाएगा। अगले वर्ष शिक्षक सम्मेलन की रिकॉर्डिंग करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन हुआ है। इन सम्मेलन में किन विषयों पर चर्चा हो रही है इसका विचार किया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा की जा रही है। छात्र हितों पर कोई कुठाराघात नहीं होगा। छात्र हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 22 प्रतिशत शिक्षकों के पद रिक्त है जिन्हें जल्द ही भरा जाएगा। सभी शिक्षकों का सदुउपयोग किया जाएगा। रिलीव नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

   

सम्बंधित खबर