नकदी व लैपटॉप यात्री को सही सलामत सौंपा

मुंबई,20 जनवरी (हि. स.)। विरार रेलवे स्टेशन के आरपीएफ जवानों की ईमानदारी की प्रशंसा हो रही है। दरअसल,लोकल ट्रेन में एक यात्री का बैग ट्रेन में ही छूट गया। बैग में नकदी समेत अन्य सामग्री थे। हालांकि,आरपीएफ ने बैग समेत नकदी यात्री को सही सलामत सुपुर्द कर दिया है। ज्ञात हो कि 2023 में विरार आरपीएफ द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए विभिन्न कंपनियों मोबाइल,बैग व लैपटॉप सहित कुल मिलाकर 166 यात्रियों को 4538473 रूपये सामग्री लौटाई थी। यह कार्य आरपीएफ वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में विरार स्टेशन के आरपीएफ निरीक्षक विनित कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ अधिकारी-कर्मचारी ने किया है। मिली जानकारी के अनुसार,19 जनवरी 2024 को विरार कार शेड में आयी लोकल ट्रेन में महिला हेड कांस्टेबल रेखा को चेकिंग के दौरान एक काले कलर का बैग मिला।जिसके बारे में ड्यूटी अधिकारी एएसआई राजेन्द्र सिंह को अवगत कराया गया। बैग को खोलकर चेक करने पर उसमे 50040 रूपए नकद और एचपी कंपनी का लैपटॉप कीमत 25000 रुपये मिला। कुछ समय पश्चात एक व्यक्ति जिसका नाम प्रभात उपाध्याय मोबाइल नं.पता-जय विजय नगर यशवन्त गौरव, नालासोपारा (पश्चिम) नार्थ गेट पर उपस्थित हुआ। तथा अपना काले कलर का बैग लोकल ट्रेन में विरार उतरते समय छूट जाना बताया। यात्री के बताए अनुसार बैग की पुष्टि हो जाने पर यात्री को उसका बैग सामान सहित सुपुर्द किया गया। ज्ञात हो कि,आरपीएफ आये दिन भुलक्कड़ रेल यात्रियों को उनके सामग्री,नकदी आदि उन्हें सुरक्षित सौप रही है।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर