प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामयम हुआ समूचा प्रदेश

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली भव्य शोभा यात्रा

आरएसपुरा।

22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री प्रभु राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रविवार को मंदिर कमेटी गांव कल्याण की तरफ से गांव में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भजन कीर्तन के माध्यम से प्रभु श्री राम का गुणगान किया। इसके अलावा गांव में हर तरफ भगवान श्री राम के जयकारों की गूंज सुनाई दी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील दत्त शास्त्री तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता सूरत सिंह चाढक, महासचिव चंद्र भूषण सहित काफी संख्या में गांव की महिलाएं, पुरुष तथा बच्चे शामिल हुए। मंदिर परिसर से शुरू हुई शोभा यात्रा गांव के अलग-अलग हिस्सों से होते हुए जिसके चलते गांव के लोग प्रभु भक्ति में लीन दिखे। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता सूरत सिंह चाढक़ ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले गांव की मंदिर कमेटी की तरफ से गांव में शोभा यात्रा निकाली गई है और सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस शोभा यात्रा में शामिल होकर प्रभु राम के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि मंदिर मे रोज भजन कीर्तन तथा प्रभात फेरी निकाली जा रही है और आज भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील दत्त शास्त्री ने सभी देशवासियों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की मुबारकबाद दी और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों के सपने को साकार किया हैं। उन्होंने कहा कि आज हर तरफ प्रभु श्री राम के नाम की गूंज सुनाई दे रही है और उन्हें भी इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है जिसके लिए वह अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली एवं सौभाग्यशाली समझते हैं। इस मौके पर प्रमुख पुजारी एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे।

   

सम्बंधित खबर