रेहड़ी वालों द्वारा डाली गंदगी से स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियां

लखनपुर। अनिल शर्मा 
देश भर में जहां स्वचछता अभियान पर जोर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर जगह जगह जागरूकता कार्यक्रमों के अलावा सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन हैरानी है कि प्रवेशद्वार लखनपुर में पुरानी सेलेटैक्स ईमारत में गंदगी का आलम तमाम स्वछता अभियान के दावों की पोल खोल रहा है। यह गंदगी कोई और नहीं यही के कुछ दुकानदार डाल रहे हैं जिसे आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि म्यूनिसिपल कमेटी के कर्मचारी सुबह शाम सफाई करते हैं, उसके बाद भी गंदगी डालने के पीछे दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं लेकिन आलम यह है कि यहां गंदगी के जगह जगह ढेर लग गए हैं जिसके चलते परेशानियां बढ़ गई हैं। चालकों सहित कर्मियों और लोगो  को बदबू से परेशान होना पड़ता है जबकि बरसात के दिनों में यहां गंदगी का आलम और भी बढ़ जाता है। मुकेश कश्यप, सनी मल्होत्रा  विनोद कुमार विनोदी ने सरकार से मांग की है। सरकार को चाहिए कि या तो इस स्थान पर उचित साफ सफाई की व्यवस्था करे या फिर यहां पुरानी इमारत को तोड़ यार्ड या फिर पार्किंग स्थल बनाया जाए ताकि लोगों सहित चालकों को अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए सुविधा मिल सके। मौजूदा समय में इमारत खाली है, जो यात्रियों के लिए शौचालय घर बनकर रह गयाा है। इन लोगोंं ने बताया कि कई बार कमेटी को इस बारे में शिकायत की गई लेकिन कोई उचित करवाई आज तक नहीं की गई। लोगों की सुविधा के लिए न तो प्रशासन ने कोई ध्यान दिया और न ही संंबंधित विभाग के किसी आला अधिकारी ने कोई उचित निर्णय लिया।

   

सम्बंधित खबर