नृसिंह मंदिर व योग बदरी मंदिर में हुई विशेष पूजा-अर्चना, निकाली जल कलश यात्रा

गोपेश्वर, 21 जनवरी (हि.स.)। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने रविवार को नृसिंह मंदिर जोशीमठ सहित योग बदरी मंदिर पांडुकेश्वर और अधीनस्थ मंदिरों में पूजा-अर्चना की और जल कलश यात्रा निकाली। सोमवार को भी मंदिरों में सुंदर कांड का पाठ तथा भगवान राम की पूजा और भजन-कीर्तन आयोजित होंगे।

रविवार को जोशीमठ मारवाड़ी पुल से शुरू हुई जल कलश यात्रा बाजार होते हुए नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंची। जल कलश यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। जल कलश यात्रा का समापन नृसिंह मंदिर परिसर में हुआ। जल कलश यात्रा में मंदिर समिति कर्मियों, नगर पंचायत जोशीमठ, महिला मंगल दल सहित स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी कैडेटों ने भी प्रतिभाग किया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि विगत 14 जनवरी से नृसिंह मंदिर जोशीमठ तथा योग बदरी पांडुकेश्वर में स्वच्छता जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को गुरू शंकराचार्य गद्दी स्थल, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ सहित नव दुर्गा मंदिर, वासुदेव मंदिर, गोपाल मंदिर नंद प्रयाग, सीता माता मंदिर चाई तथा योग बदरी मंदिर पांडुकेश्वर में विशेष पूजा, भजन-कीर्तन और कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जो भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा तिथि 22 जनवरी के बाद तक चलता रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर