प्राण प्रतिष्ठा: आरएनटी के सैकड़ों मेडिकल स्टूडेंट्स ने किया सुंदरकाण्ड

उदयपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में चिकित्सकों व छात्र-छात्राओं ने सुंदरकाण्ड का पाठ किया।

नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) के सचिव डॉ. कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट्स, इन्टर्न उपस्थित थे। सुंदरकांड पाठ के बाद भजन-कीर्तन भी हुए। इससे पूर्व, मेडिकल छात्र-छात्राओं ने मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया और सजावट की। प्राण प्रतिष्ठा के समय आतिशबाजी भी की गई।

डॉ. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद प्रताप सिंह, एनएमओ अध्यक्ष डॉ. राहुल जैन, डॉ राजेश मलिक, डॉ. नरेंद्र जोशी, डॉ. राजवीर, आरडीए जनरल सेक्रेटरी डॉ. जतिन आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संदीप, रविकांत, हंसराज, विश्वप्रिय, दुष्यंत आदि साथियों ने व्यवस्थाएं संभालीं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर