रामोत्सव का सजीव प्रसारण देख बंदी हुए निहाल, मनाई दिपावली

राम उत्सव का सजीव प्रसारण देख बंदी हुए निहाल, मनाई दिपावली

मीरजापुर, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन व श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को मीरजापुर जिला कारागार के बंदियों ने पूरे श्रद्धाभाव से देखा। इसके बाद सुंदरकांड का पाठ कर हवन, पूजन, आरती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राम उत्सव के अवसर पर बंदियों ने समूचे जेल परिसर में दीप जलाकर दीपावली मनाई। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव एडीजे लालबाबू यादव रहे।

प्रसाद वितरण के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। बंदियों के साथ जेल अधिकारियों व कर्मचारियों समेत जिला विधिक सेवा समिति के पूर्णकालिक सचिव ने एक साथ पंक्ति में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। शाम को दीपोत्सव कार्यक्रम में बंदियों ने श्रद्धा के साथ दीप प्रज्वलित कर उत्सव मनाया। सभी बंदियों में हर्ष एवं उत्साह का वातावरण रहा। इस दौरान न्यायालय कर्मी दीपक श्रीवास्तव, विधिक सेवा के अधिवक्ता राजेश यादव, विष्णु सिंह भी मौजूद रहे। जेलर एवं प्रभारी जेल अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन रामनामी दुपट्टे को पहनाकर किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर

   

सम्बंधित खबर