श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ पूरा प्रखंड क्षेत्र

भागलपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में हुए राम मंदिर में श्री राम के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को जिले के जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में हर्षोल्लास के साथ शोभा यात्रा निकाली गई एवं जगह जगह भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

जगदीशपुर में बजरंगबली मंदिर समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकालकर जगदीशपुर बाजार, जगदीशपुर बस्ती, भवानीपुर, अंगारी होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची। इस दौरान मनमोहक झांकी भी निकल गई थी। शोभा यात्रा में गाजे बजे के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शामिल थे। उधर कोला नारायणपुर गांव में भी शोभा यात्रा निकाली गई। साथ ही 24 घंटे का अष्टयाम एवं महा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

योगी वीर के ग्रामीणों ने भी शोभायात्रा निकाली जो कोला नारायणपुर, कोला खुर्द, योगी वीर सैनो होते हुए पुनः योगी वीर पहुंची। पूरा प्रखंड क्षेत्र श्रीराम के नारा से गुंजायमान रहा। हर और श्री राम के नारे लग रहे थे। लोग काफी उत्साहित थे। संध्या में हर घर में दीपक जलाकर दीपावली मनाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय /गोविन्द

   

सम्बंधित खबर