मतगणना के पूर्व संध्या पर निकाला गया फ्लैंग मार्च

पूर्वी चंपारण,03 जून(हि.स.)। लोकसभा चुनाव की मतगणना के पूर्व संध्या पर सोमवार की शाम रक्सौल में फ्लैग मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने किया।रक्सौल थाना परिसर से निकाले गृे मार्च में रक्सौल थाना के पुलिस पदाधिकारी के अलावे एसएसबी के जवान शामिल थे।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को यह भरोसा दिलाया कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है। मतगणना के दिन कहीं विवाद नहीं करना है, जो मतगणना को लेकर विवाद पैदा करने की कोशिश करेगें उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित है। फ्लैग मार्च ने पूरे रक्सौल नगर का भ्रमण किया, जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी निकला।

उल्लेखनीय है कि कल लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना है। सीमावर्ती क्षेत्र में मतगणना के बाद कोई विवाद न हो इसके लिए प्रशासन सतर्क है। मौके पर पुलिस निरीक्षक राजीव नंदन सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

   

सम्बंधित खबर