सीताराम द्वार ने नाम से जाना जाएगा नदेसर अंधरापुल, राज्यमंत्री ने किया लोकार्पण

वाराणसी,22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में सोमवार को भगवान रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर काशी में वर्षों पुराने अंधरापुल का नाम बदलकर सीताराम द्वार कर दिया गया। प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने सीताराम द्वार को आमजन के लिए लोकार्पित कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने हर-हर महादेव और जय श्रीराम का जयकारा लगाकर खुशी जताई।

राज्य मंत्री ने इस दौरान कहा कि जिस तरीके से हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम का आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है। तो काशी में भी एक उत्सव मन रहा है। भगवान शिव के आराध्य राम और राम के आराध्य शिव है। शिव की नगरी में भी राम का उत्सव मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए अंधरापुल का नाम सीताराम द्वार किया गया है। इससे बनारस आने वाले पर्यटक और यहां के नागरिक गर्व महसूस करें।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

   

सम्बंधित खबर