मुर्शिदाबाद जिले में अनिश्चितकालीन बस हड़ताल शुरू

मुर्शिदाबाद, 22 जनवरी (हि.स.)। निजी बस मालिक संघ के आह्वान पर सोमवार से मुर्शिदाबाद जिले में अनिश्चितकालीन बस हड़ताल शुरू हो गयी है। बस सेवा कब फिर से शुरू होगी, इस पर जिला प्रशासन या बस मालिकों के संगठनों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में आम लोगों की तकलीफें बढ़ने वाली हैं।

मुर्शिदाबाद जिला बस मालिक परिषद के सचिव तपन अधिकारी ने कहा कि हमारे कार्यक्रम को 'हड़ताल' कहा जा रहा है, लेकिन यह वास्तव में 'हड़ताल' नहीं है। हमने केवल 'यात्री सेवाएं' बंद की हैं। इस सेवा में कई लोग शामिल हैं। इसलिए 16 जनवरी को, हमने मुर्शिदाबाद जिला कलेक्टर को एक नोटिस भेजा। सोमवार से बस सेवाएं निलंबित कर दी गईं।

तृणमूल कांग्रेस बहरमपुर-मुर्शिदाबाद संगठनात्मक जिलाध्यक्ष और कांडी के विधायक अपूर्ब सरकार ने कहा कि निजी बस मालिकों ने जिन मांगों को लेकर 'हड़ताल' शुरू किया है, उनमें से अधिकांश उचित हैं लेकिन चूंकि कई लोग हर दिन एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करने के लिए निजी बसों पर निर्भर हैं इसलिए मैं मालिकों से हड़ताल वापस लेने का अनुरोध करूंगा।

हिन्दुस्थान समाचार /गंगा

   

सम्बंधित खबर