कोरबा: अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के गौरवशाली पल के साक्षी बनें जिलेवासी

District residents became witness to the gloriousDistrict residents became witness to the gloriousDistrict residents became witness to the gloriousDistrict residents became witness to the gloriousDistrict residents became witness to the gloriousDistrict residents became witness to the gloriousDistrict residents became witness to the gloriousDistrict residents became witness to the gloriousDistrict residents became witness to the gloriousDistrict residents became witness to the gloriousDistrict residents became witness to the gloriousDistrict residents became witness to the gloriousDistrict residents became witness to the gloriousDistrict residents became witness to the glorious

कोरबा 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या के श्री राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण जिले में हर्ष और उल्लास का माहौल रहा। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के इस गौरवशाली पल के पूरे जिलेवासी साक्षी बने। कोरबा में बुधवारी स्थित श्री राम जानकी मंदिर में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रशासन के सहयोग से अयोध्या में आयोजित श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने श्री रामजानकी मंदिर में एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी, जहां राम भक्तों और श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में किए गए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का अलौकिक लाइव प्रसारण देखा और प्रभु श्री राम के बाल्यरूप के अलौकिक छवि के दर्शन किए।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन उपस्थित थे। साथ ही सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति नगर पालिक निगम श्याम सुंदर सोनी एवं पार्षद शैलेन्द्र सिंह, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, निगमायुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, दिनेश नाग, मंदिर प्रबंधक व राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अवधेश सिंह, विजय सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, समाज के अन्य सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राम-नाम की गूंज से पूरा कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने मंदिर स्थल में भगवान श्री राम की दर्शन व विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही सभी अतिथियों ने लोगों को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / हरिश तिवारी

   

सम्बंधित खबर