कोरबा: हायर सेकेण्डरी स्कूल तिवरता में आयुर्विद्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Ayurveda program organized in Higher SecondaryAyurveda program organized in Higher SecondaryAyurveda program organized in Higher SecondaryAyurveda program organized in Higher SecondaryAyurveda program organized in Higher Secondary

कोरबा,23 जनवरी (हि.स.)। संचालक आयुष छत्तीसगढ़ शासन और जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार जैन के मार्गदर्शन में ब्लॉक संयोजक डॉ. जी. आर. प्रभुवा द्वारा आज मंगलवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिवरता में आयुर्विद्या का राष्ट्रीय कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को आयुर्वेद की जानकारी देते हुए दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार-विहार, स्वक्ष्ट सुमन के माध्यम से हाथ धोने की विधि बताई गई। साथ ही उनका प्रकृति एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर ऊंचाई और वजन लिया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया गया एवं औषधालय भ्रमण कराकर जड़ी बूटियों की पहचान कराई गई तथा मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. स्मृति चंद्राकर, डॉ. डी. के. मुदली, स्कूल के प्राचार्य जे. एल. राज सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी

   

सम्बंधित खबर