कृषि विश्वविद्यालय में मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

रायपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर के विवेकानंद सभागार में 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारी और मतदाताओं को विशेष पहल कर मतदान के लिए प्रेरित करने वाले जिलों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति टीपी शर्मा प्रमुख लोकायुक्त,छत्तीसगढ़ लोक आयोग होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल करेंगे।

राज्यस्तरीय कार्यक्रम में आईएएस संजय अग्रवाल, आईएएस आकाश छिकारा, ऋतुराज रघुवंशी, डॉ प्रियंका शुक्ला, जितेंदर यादव को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा निर्वाचकीय कार्याें में उत्कृष्ठता के साथ कार्य करने हेतु विशेष जुरी, उत्कृष्ठ उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बेस्ट इलेक्शन सुपरवाइजर, सर्वश्रेष्ठ क्रियेटिव तैयारी करने हेतु राज्य स्तरीय प्रोत्साहन, उत्कृष्ठ रिटर्निंग ऑफिसर, उत्कृष्ठ सहायक रिटर्निंग, उत्कृष्ठ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उत्कृष्ठ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उत्कृष्ठ सहायक प्रोग्रामर, उत्कृष्ठ डाटा एंट्री ऑपरेटर को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

   

सम्बंधित खबर