मप्रः राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर एमपी टूरिज्म का फूड एवं क्राफ्ट मेला गुरुवार को

भोपाल, 24 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड गुरुवार, 25 जनवरी को दोपहर 03.00 बजे से सैर- सपाटा पर फूड एवं क्राफ्ट मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी बुधवार को जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने दी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन के प्रारंभ होने के उपरान्त दो वर्ष पूर्ण होने की स्थिति में प्रदेश के छह सांस्कृतिक क्षेत्रों में विभिन्न महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना एवं अन्य परियोजनाओं के अंतर्गत प्रशिक्षित युवतियों द्वारा स्थानीय व्यंजनों के तथा ऑर्ट एण्ड क्राफ्ट के स्टॉल लगाये जायेंगे। जिसमें बुन्देलखण्ड, बघेलखण्ड, महाकौशल, चम्बल, निमाड़ एवं मालवा क्षेत्र के पारम्परिक व्यंजनों का लुत्फ ले सकते हैं। साथ ही आर्ट एंड क्राफ्ट स्टॉल्स पर प्रदेश के हस्तशिल्प उत्पाद भी क्रय कर सकते हैं।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित संकल्प सुरक्षित पर्यटन अभियान अंतर्गत 'शुभंकर' एवं 'लघु फिल्म निर्माण' प्रतियोगिता के विजयी उम्मीदवारों को पुरस्कार वितिरत किये जाएंगे। इनके द्वारा निर्मित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर