सांड के हमले से हुई सेवानिवृत कर्मचारी की मौत

धर्मशाला, 24 जनवरी (हि.स.)। कांगड़ा जिला के शाहपुर थाना के तहत धनोटू में ललेहटा गांव के वन विभाग से सेवानिवृत जगदीप सिंह के संदिग्ध अवस्था में मिले शव को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि जगदीप सिंह को अव्वारा बैल यानी सांड ने सात मिनट तक अपने सिंगों से लगातार प्रहार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। इस मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के सामने आने से हुआ है। हालांकि इससे पहले मंगलवार देर रात को शव संदिग्ध अवस्था में मिलने पर व खून से लथपथ होने पर शाहपुर पुलिस थाना की ओर से हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। देर रात होने से अधिक साक्ष्य नहीं मिल पाए थे, लेकिन पुलिस हर पहलू को खंगाल रही थी। वहीं बुधवार को सुबह फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस को गौशाला के साथ लगते आश्रम की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली है। सीसीटीवी फुटेज में जगदीप सिंह अपने गाय व पशुओं को शाम के समय अपनी गौशाला की तरफ ले जाने के प्रयास करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान ही अव्वारा बैल को भी भगाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी दौरान अव्वारा बैल ने जगदीप सिंह पर अपने सिंगों से हमला बोल दिया। इसके बाद लगातार सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सात मिनट तक सिंगों से उछाल-उछाल व जमीन व पत्थरों सहित फेसिगं में घसीटते हुए प्रहार किए हैं, जिससे गंभीर चोटें लगने से उनकी मौत होने की अशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस विभाग की ओर से इस मामले में सभी फोरेंसिक साक्ष्य जुटाने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम भी करवाया जा रहा है। उनके परिजन भी क्षेत्र से बाहर हैं, ऐसे में उनके आने पर शव परिजनों को सर्पूद किया जाएगा।

उधर, इस मामले में पुलिस विभाग कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले शाहपुर थाना के तहत मामला दर्ज कर हर पहलू की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें बैल ने मृत व्यक्ति पर काफी देर तक घातक प्रहार किए हैं। पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र

/उज्जवल

   

सम्बंधित खबर