खूंटी जिले में अब मतदाताओं की संख्या हुई दो लाख 23 हजार 658

खूंटी, 24 जनवरी (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के तहत निष्पादित कार्यों को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान केंद्रों की संख्या, निष्पादित प्रपत्र-6, प्रपत्र-7, प्रपत्र-8 और मतदाताओं की संख्या आदि की जानकारी दी गई।

बैठक में उपायुक्त ने निष्पादित फॉर्म- 6, 7 एवं 8 का विवरण देते हुए कहा कि आपलोगों के सहयोग से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के तहत अब तक अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने बताया कि 59 तोरपा और 60 खूंटी विधानसभा क्षेत्र के तहत कुल मतदान केद्रों की संख्या 297 है। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 कार्यक्रम के अंतर्गत 7061 प्रपत्र -6, 4403 प्रपत्र-7 एवं 8737 प्रपत्र-8 का सृजन किया गया। बीते 22 जनवरी तक 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में 3238 एवं 20 से 29 आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या में 2186 की वृद्धि हुई है। तोरपा सहित खूंटी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या अब 2,23,658 हो गई है।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किस मतदाता का नाम छूट गया है, किसका नाम मतदाता सूची से हटाना और सुधार करना है, इसके लिए संबंधित बीएलओ से मिलकर उक्त कार्य में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि राजनीति पार्टी के प्रतिनिधि अपने-अपने बूथ एजेंटों के नाम जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दें। साथ ही बूथ एजेंट के माध्यम से मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रेरित करें।

बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 59- तोरपा सह अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, खूंटी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर