विरार ट्रैफिक पुलिस ने 17 अनाधिकृत रिक्शा चालकों के खिलाफ की कार्रवाई

मुंबई,24 जनवरी पालघर जिले की विरार ट्रैफिक पुलिस ने अनाधिकृत रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।अब तक 17 रिक्शे जब्त किए जा चुके हैं। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि यह कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी। जिन रिक्शा मालिकों के पास बैच,परमिट,लाइसेंस है वे स्वयं न चलाकर दूसरों को किराये पर रिक्शा चलाने की अनुमति देते हैं। इन रिक्शा चालकों के पास बैच या लाइसेंस नहीं है। ऐसे रिक्शा चालकों की जांच करने और उक्त रिक्शा को जब्त करने के लिए विरार ट्रैफिक शाखा द्वारा एक अभियान शुरू किया गया है।यह ऑपरेशन बुधवार सुबह 5 बजे से 9 बजे तक विरार के मजेठिया नाका पर चलाया गया।ऑपरेशन के लिए विरार पुलिस सब-इंस्पेक्टर संदीप यादव और मधुकर सूर्यवंशी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। विरार शाखा द्वारा अब तक 17 रिक्शा जब्त किए जा चुके हैं। ट्रैफ़िक पुलिस की माने तो रिक्शा मालिक को रिक्शा चलाना चाहिए।दूसरों को किराये पर रिक्शा चलाने की अनुमति नहीं है। बिना लाइसेंस या नाबालिग चालकों को किराये पर रिक्शा चलाने की अनुमति नहीं है।बिना लाइसेंस चालक होने पर चालक को 10,000 और रिक्शा मालिक को 10,000 कुल 20,000 का जुर्माना देना होगा। वहीं, अगर किसी अन्य ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया गया तो भी जुर्माना देना होगा।वहीं प्रशांत लांगी (पुलिस निरीक्षक, विरार सर्कल तीन, यातायात विभाग) ने कहा है कि,नाबालिग चालकों वाले रिक्शे में कोई भी यात्री न बैठें। यातायात नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है।

हिदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर