खोले के हनुमान मंदिर में आज को होगी प्रेम भाया और राधा -कृष्ण की प्राण-प्रतिष्ठा

जयपुर, 25 जनवरी (हि. स.)। खोले के हनुमान मंदिर परिसर में श्री प्रेम भाया मंदिर युगल धाम में 21 जनवरी से मनाए जा रहे श्रीरामोत्सव में प्राण -प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अभिजीत मुहूर्त में श्री प्रेम भाया और राधा-कृष्ण की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। गुरुवार दोपहर में विधि विधान से प्राण-प्रतिष्ठा के बाद आमंत्रित संत -महंत प्रथम आरती करेंगे। जिसके पश्चात सभी संतों-महंतों का सम्मान और आशीर्वचन किया जाएगा। शाम 5 बजे श्री प्रेम भाया मंडल की ओर से विजय किशोर शर्मा के संयोजन में भजन और बधाई गायन महोत्सव होगा। 26 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक हरिनाम संकीर्तन, भजन, बधाई गायन होगा। त्रिवेणी सत्संग मंडल के रामावतार अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल के संयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु संकीर्तन करेंगे। अपराह्न तीन से शाम 6 बजे तक शिव सत्संग मंडल की ओर से हरि नाम संकीर्तन और बधाई गायन होगा।

27 जनवरी को दोपहर दो से शाम पांच बजे तक बदनपुरा महिला मंडल और शाम 6 से रात्रि 8 बजे तक श्री गौरांग महाप्रभु मंडल की ओर से संकीर्तन, बधाई गायन होगा। रविवार, 28 जनवरी को शाम 6 से रात्रि 8 बजे तक श्री श्याम अनमोल सेवा रत्न परिवार ट्रस्ट के राजेश अटोलिया के संयोजन में भजनों की प्रस्तुतियां होगी। 29 जनवरी को शाम 5 से रात्रि 8 बजे तक सामूहिक सुंदरकांड पाठ होंगे। सत्यनारायण ठाकुरिया के संयोजन में श्री युवा सत्संग रामायण सेवा समिति लक्ष्मीनारायणपुरी की ओर से के बड़ी संख्या में लोग सामूहिक सुंदरकांड पाठ करेंगे। श्री प्रेम भाया और श्री राधा कृष्ण का छठी उत्सव 30 जनवरी को मनाया जाएगा। शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी महाराज के सान्निध्य में शाम 5 बजे से यह कार्यक्रम होगा।

हिंदुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर